Tuesday, 22 March 2016

Acute Bronchiolitis
First do no harm...
Bronchiolitis एक common viral infection है जो ज्यादातर सर्दियों में ही अधिकतर 2 साल से नीचे के बच्चो में होता है।
जैसा कि यह गले में खरास के साथ शुरू होता है और 2-3 दिनों में खांसी में बदल जाता है। (अक्सर घरघराहट और तेजी से सांस लेने के साथ)
ज्यादातर बच्चे 2 सप्ताह के अंदर ठीक हो जाते है और कुछ को 2-3 सप्ताह लग जाते है।
इस दौरान खांसी के सिरप और nebulizers का कोई प्रभाव नही पड़ता है और अक्सर बच्चे की बीमारी बढ़ती ही है।
याद रखे बच्चे की नाक खुली रखे, temperature को control रखे और पानी की कमी न होने दे।
बीमारी के दौरान अपने बच्चे को बार-बार अपने डॉक्टर के पास ले जाये और warning signs समझे।
Sometimes, less treatment is more effective...

No comments:

Post a Comment