Saturday, 26 March 2016

प्यारे parents हमेशा बच्चो की बीमारियों की तरफ न देखें। 
Doctors के लिए tonsillitis, कान का infection, typhoid व T. B. जैसी common बीमारियों का इलाज़ करना आसान होता है क्योंकि इन बीमारियो का इलाज़ एक specific guidelines के तहत किया जाता है। 
ज्यादातर बच्चो में high blood pressure, high cholesterol और diabetes जैसी बीमारियाँ तो होती नहीं है.... 
बच्चो में भूख न लगना, पेट में दर्द, headache, cough और पैरों में दर्द रहना ऐसी परेशानियाँ रहती है । 
जब doctors ऐसे बच्चो को examine करते है तो ऐसे बच्चो में बामुस्किल ही कोई बीमारी निकलती है जबकि ज्यादातर समय बच्चो में यह समस्या रहती है ऐसे में इलाज़ उनके मन को समझने का ही है ।
बच्चो में यह समस्या इसलिए रहती है, क्योंकि parents कई बार बच्चो को उनके खाने के लिए, पढाई के लिए, सोने व जगाने के लिए अनजाने में अतिरित्क दबाब बनाते है। जोकि उनके व्यक्तित्व व self defence को प्रभावित करता है।
इसलिए कई बार parents को यह विश्वास दिलाना मुश्किल हो जाता है कि उनके बच्चे को कोई particular बीमारी नहीं है। अपितु stress में बच्चें अपने आप को ज्यादा असहाय महसूस करते है।

No comments:

Post a Comment