Tuesday, 22 March 2016

TARA TIPS
TIPS FOR DENGUE
डेंगू के अंदर बुखार खत्म होने के बाद blood pressure कम हो जाता है और उससे शरीर के अंदर कमजोरी आ जाती है।
आजकल जो बुखार चल रहे है उनमे डेंगू का असर हो सकता है इसलिए बुखार उतारने के लिए केवल Paracetamol का ही उपयोग करें। डेंगू के बुखार में Brufen or Meftal का उपयोग न करें और यह भी सुनिश्चित कर लें कि आपका बच्चा 2-3 घंटे में पेशाब जा रहा है या नहीं।
तेज बुखार होने पर सादे पानी या हलके गुनगुने पानी की पट्टी करें और पूरे बदन को पोछ दें।
Precaution के लिए बच्चो को पूरे आस्तीन के कपड़े व मोज़े पहनाये।
खूब पानी पिलाये। (दूध, मट्ठा, जूस, शिकंजी व शरबत सभी पानी के रूप में प्रयोग किये जा सकते है।)

No comments:

Post a Comment